Pages

Monday, March 26, 2012

नवदुर्गा रक्षामंत्र

आज से नवरात्र शुरु हो रहे हैं. नवरात्र में माता भगवती का ध्यान और पूजन करने से सभी फल प्राप्त होते हैं. आने वाले नौ दिन हिंदुओं के लिए विशेष महत्व के हैं. नौ दिन तक हिंदू परिवारों में भक्तिमय वातावरण बना  रहेगा. आप भी इस नवरात्र में माता का ध्यान करें और भगवान के चरणों में जाकर शांति प्राप्त करें.

आज नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्र के पावन अवसर पर हम आपके लिए नवदुर्गा का रक्षामंत्र लाए हैं. आप अपने नवरात्र की शुरुआत इस रक्षा मंत्र का पाठ करके करें आपको अवश्य ही मनोवांछित फल मिलेगा.

नवदुर्गा रक्षामंत्र  : 


ॐ शैलपुत्री मैया रक्षा करो 

ॐ जगजननि देवी रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ ब्रह्मचारिणी मैया रक्षा करो

ॐ भवतारिणी देवी रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ चंद्रघणटा चंडी रक्षा करो

ॐ भयहारिणी मैया रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ कुषमांडा तुम ही रक्षा करो

ॐ शक्तिरूपा मैया रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ स्कन्दमाता माता मैया रक्षा करो

ॐ जगदम्बा जननि रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ कात्यायिनी मैया रक्षा करो

ॐ पापनाशिनी अंबे रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ कालरात्रि काली रक्षा करो

ॐ सुखदाती मैया रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ महागौरी मैया रक्षा करो

ॐ भक्तिदाती रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

ॐ सिद्धिरात्रि मैया रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा देवी रक्षा करो

ॐ नव दुर्गा नमः

ॐ जगजननी नमः

No comments:

Post a Comment