Pages

Thursday, October 18, 2012

जब याद गोधरा आता है

जब याद गोधरा आता है आँखों में आँसू आते हैं,
कश्मीरी पंडितों की पीड़ा कुछ हिंदू भूल क्यों जाते हैं।

हर बार विधर्मी शैतानों ने धर्म पर हैं प्रहार किये,
हर बार सहिष्णू बन कर हमने जाने कितने कष्ट सहे।

अब और नहीं चुप रहना है अब और नहीं कुछ सहना है,
जैसा आचरण करेगा जो, वो सूद समेत दे देना है।

क्या भूल गये राजा प्रथ्वी ने गौरी को क्षमा-दान दीया,
और बदले में उसने राजा की आँखों को निकाल लीया।

ये वंश वही है बाबर का जो राम का मंदिर गिरा गया,
और पावन सरयू धरती पर बाबरी के पाप को सजा गया।

अकबर को जो कहते महान क्या उन्हें सत्य का ज्ञान नहीं,
या उनके हृदय में जौहर हुई माताओं के लिए सम्मान नहीं।

औरंगज़ेब की क्रूरता भी क्या याद पुन: दिलवाऊँ मैं,
टूटे जनेऊ और मिटे तिलक के दर्शन पुन: कराऊँ मैं।

तुम भाई कहो उनको लेकिन तुमको वो काफ़िर मानेंगे,
और जन्नत जाने की खातिर वो शीश तुम्हारा उतारेंगे।

धर्मो रक्षति रक्षित: के अर्थ को अब पहचानो तुम,
धर्म बस एक 'सनातन' है, कोई मिथ्या-भ्रम मत पालो तुम।

Wednesday, October 10, 2012

इस मंत्र के द्वारा शिवजी को स्नान समर्पण करना चाहिए



भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान इस मंत्र के द्वारा शिवजी को स्नान समर्पण करना चाहिए :


ॐ वरुणस्योत्तम्भनमसि वरुणस्य सकम्भ सर्ज्जनीस्थो |

वरुणस्य ऋतसदन्यसि वरुणस्य ऋतसदनमसि वरुणस्य ऋतसदनमासीद् ||

Monday, March 26, 2012

नवदुर्गा रक्षामंत्र

आज से नवरात्र शुरु हो रहे हैं. नवरात्र में माता भगवती का ध्यान और पूजन करने से सभी फल प्राप्त होते हैं. आने वाले नौ दिन हिंदुओं के लिए विशेष महत्व के हैं. नौ दिन तक हिंदू परिवारों में भक्तिमय वातावरण बना  रहेगा. आप भी इस नवरात्र में माता का ध्यान करें और भगवान के चरणों में जाकर शांति प्राप्त करें.

आज नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्र के पावन अवसर पर हम आपके लिए नवदुर्गा का रक्षामंत्र लाए हैं. आप अपने नवरात्र की शुरुआत इस रक्षा मंत्र का पाठ करके करें आपको अवश्य ही मनोवांछित फल मिलेगा.

नवदुर्गा रक्षामंत्र  :